समस्तीपुर ।
रोसड़ा में बाढ़ के पानी मे दुब रहे बच्चे को बचाने में युवक भी दुब गया।स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी के धोबी घाट में रविवार को नहाने के क्रम में एक किशोर समेत एक युवक डूब गया है।डूबने वाला युवक स्थानीय ढाब मोहल्ला का निवासी है और स्व. योगेन्द्र साह का पुत्र मुनमुन साह है एवं किशोर का नन्द चौक वासी गंगा विशुन का पुत्र पप्पू साह बताया गया है. युवक की तीन महीने पहले शादी ही हुई थी. कल अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराके लाया था।
इस घटना ने शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया हैएनडीआरएफ की टीम भी चार घंटे से शव को खोज रही है परन्तु शव को खोजने में सफलता नहीं मिल पायी। टीम के खोजने से पूर्व चार घंटा स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से नदी में शव को खोजने का प्रयास किया था. पुलिस व प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद थे।
बताया जाता है कि सुबह सात बजे के आस-पास मुनमुन साह नाम का युवक व पप्पू साह नाम का किशोर नदी में स्नान करने गये थे। नहाने के क्रम में किशोर नदी के तेज धार के चपेट में आकर अथाह पानी में डूबने लगा था।
किशोर को डूबता देख बगल में स्नान कर रहे युवक ने हिम्मत दिखाते हुए बचाने पहुंच गया. डूबते हुए किशोर को वह पकड भी लिया था. बदकिस्मती लिखी थी।
नदी के तेज धारा से लड़कर वे दोनों किनारा नहीं हो सके जिससे दोनों ही नदी में डूब गये. एक तीसरे साहसी युवक ने दोनों को बचाने का प्रयास भी किया पर खुद के जान को खतरे में देख उसने इन दोनों का साथ नहीं दिया. पिछले 8 घंटों से शव को खोजने में लोग लगे हुए हैं.
पहले चार घंटे स्थानीय लोगों ने नदी में शव को खोजा. उसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी चार घंटे से शव को खोज रही है. दोपहर के 3 बजे तक शव नहीं मिल पाया था. समाचार प्रेषण तक नदी में शव की खोज जारी थी. बारिश में भी घटनास्थल के पास हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.
Comments are closed.