,आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 28 जाम, यातायात बाधित
समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH 28 पगड़ा चौक के पास एक बेकाबू पीकअप ने रिक्शा को टक्कर मार दिया । टक्कर में रिक्शा चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास करीब दो घंटे तक एन.एच 28 को जाम कर दिया । इधर पीकअप का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया । मृतक रिक्शा चालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कोनहर पगड़ा निवासी मुंशी राम के पुत्र शिवचरण राम के रूप में किया गया है । घटना की सूचना पर पहुचे स्थानीय पुलिस रामकुमार सिंह दलबल के साथ पहुचे। लोगो ने मुआवजे की राशि मिलने तक शव को कब्जे में लेकर एनएच को जाम रखा । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुआवजे की राशि 20 हजार दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया । इधर घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुचे मृतक रिक्शा चालक की पत्नी फेकनी देवी एवं तीन बेटियों का रोते रोते बुरा हाल था । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को मात्र तीन बेटी ही हैं जिसमे से बड़ी बेटी दिमागी रूप से बीमार है । मृतक किसी तरह रिक्शा से जीविकोपार्जन करता था।
Comments are closed.