समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के भरपूरा में सवारी गाड़ी (टाटा) एक व्यक्ति को टक्कर मारी ।जिसका मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य यात्रीगण घायल हो गए ।मृतक की पहचान योगेंद्र साह उम्र 55 वर्ष पिता बौयेलाल सह ग्राम-भरपुरा वार्ड -7 पंचायत-भरपुरा पटपरा के रूप में की गई है। घटनास्थल पर विभूतिपुर के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।कएक घण्टो तक जाम रहा ।
