पंकज आनंद
समस्तीपुर।
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट पंचवटी चौक स्थित एक बाइक (स्कूटी )सवार शिक्षिका ट्रैक्टर के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी। मौके पर सिंघिया दक्षिण के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह पहुचे और महिला को विभूतिपुर सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया ।महिला की पहचान जख्मी शिक्षिका की पहचान मुन्नीदेवी उम्र लगभग 45 वर्ष पति लक्ष्मी रजक ग्राम- पोस्ट गंगोली मंदा प्रखंड विभूतिपुर के रुप में की गयी है । ट्रेक्टर, ट्रेक्टर ड्राइवर व मालिक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है । वही पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर लिया है, इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है।
Comments are closed.