समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
सर्प दंश से महिला की मौत, हत्या की शक पर परिजन बुलाया पुलिस
टाऊन-मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुँची।
समस्तीपुर विवेक- विहार मुहल्ला के प्रशांत कुमार की पत्नी ऐश्वर्या कुमारी उम्र करीब 25 वर्ष को जहरीला सांप ने काट लिया।आनन-फानन में परिजन ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले गये जहाँ से गहन चिकित्सा के डाँक्टर डी एम सी एच रेफर कर दिया।लोगों के सलाह पर परिजन द्वारा मुजफ्फरपुर के गोबरसही ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
वही दूसरी ओर मृतक के पिता महनार के मुरौअतपुर निवासी बसंत सिंह ने अपनी बेटी की हत्या कर दिए जाने के शक पर पुलिस को बुला लिया।इससे मामले में नया मोड आ गया।मुफस्सिल पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पडताल करने गये भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ऐपवा के नीलम देवी, ऐपवा अध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने पुलिस से निष्पक्ष होकर कारबाई करने की मांग की है।
Comments are closed.