पंकज आनंद

समस्तीपुर ।
जिले के लोहिया आश्रम में जदयू के जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्रीमती अश्वमैध देवी और पूर्व मंत्री सह विधायक के बैठक हुई जिसमें जिला स्तर पर जो भी समस्या है और जनता का समस्या का सबसे पहले निदान किया जाए और अपने संगठन के लोगो को भी विकास के कार्यो पर जोर देने के लिए विचार किया गया है। जिला संगठन प्रभारी रंजू गीता , विधायक सह राष्ट्रीय सचिव श्री विद्या सागर निषाद, विधायक श्री रामबालक सिहं जी, ओर अन्य नेता गण के साथ उपस्थित।