पंकज आनंद
समस्तीपुर।
रलोप पार्टी के मुख्यालय पर अनन्त कुमार जिला अध्यक्ष की अध्यक्षय में बैठक किया गया।समस्तीपुर में रलोप पार्टी ने अहम बैठक की और आने वाले तारीख में जो बैठक होगी उसपर विशेष विचार विमर्श किया गया।
और आने वाले चुनाव का तैयारी अभी से ही करना सुरु कर दिया है।
और अपने सदस्यों की संख्या दिनों दिन लगातार बढ़ते जा रही हैं,
ताकि बिहार के जनता का सिर्फ और सिर्फ एक विकल्प जो रलोप है,अपनी ताकत दिखा देगी।
समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रकोष्ट के पदाधिकारीयो की बैठक 09-08-17को चक्काजाम की रनणीति एवं 16-08-17को आकोश दिखाओ शिक्षा बचाओ जिला सम्मेलन की तैयारी पर बैठक हुई।
Comments are closed.