पंकज आनंद

समस्तीपुर।
मोदी भक्त आर ए यू के कुलपति को हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा
जानवर की तह महिला को खूंटे में बांधने की भगवा साजिश बंद हो
समस्तीपुर आखरी वक्त में ऐपवा के दो दिवसीय कार्यशाला स्थल किसान भवन पूसा का आबंटन रद किये जाने से आक्रोशित ऐपवा से जुडी करीब 3 सौ से अधिक महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति का आदमकद पूतला के साथ शहर के कार्यशाला स्थल मीनाक्षी उत्सव पैलेस पंजाबी काँलनी से “उन्माद -उत्पात की राजनीति और ज्ञान-विज्ञान का भगवाकरण के खिलाफ महिलाओं का प्रतिवाद मार्च निटाला जो भोला टाँकीज गुमटी पार कर ताजपुर रोड, नगर एवं मुफस्सिल थाना से गुजरकर जिला समाहरणालय पर पहुँचकर सांकेतिक सडक जाम कर मार्च सभा में तब्दील हो गई।अध्यक्षता ऐपवा राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, संचालन राज्य सचिव प्रमिला राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० रति राव, महासचिव मीना तिवारी, सचिव कविता कृष्णन, कर्नाटक की विद्या दिनकर, यू पी की कुसुम वर्मा, जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, सचिव प्रमिला राय सहित अन्य महिला नेत्रियों ने आहूत सभा को संबोधित किया।अंत में आक्रोशपूर्ण नारे के बीच मोदी भक्त भगवाधारी आर ए यू पूसा के कुलपति का पूतला फूंककर आंदोलन का आगाज किया गया।