पकंज आनन्द
समस्तीपुर।
ताजपुर के फूटपाँथी दुकानदारों पर पुलिस, माफिया-राजनेता गंठजोड द्वारा जारी हमला के खिलाफ आज अस्पताल चौक पर खबरदार सभा का आयोजन किया गया।अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन इनौस प्रखंड संयोजक आशिफ होदा, फूदुस के सुरेश सिंह, नथुनी साह, माले के प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, मो० मुजफ्फर, मुंशीलाल राय, विजय कुमार, आइसा के जितेंद्र सहनी, सादीक रजा, बासुदेव राय, राँकी खान, विश्वनाथ दास समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
मौके पर नेताओं ने कहा कि फूटपाँथियों को भी सम्मानपूर्वक रोजगार कर जीवन जीने का अधिकार है।भाकपा माले इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी।नेताओं ने मांग किया कि समस्तीपुर शहर की तरह ताजपुर बाजार में भी फूटपाँथियों को सडक छोड कर किनारे में दुकान लगाने दिया जाए।डी एम को संबोधित स्मार-पत्र मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट को लेकर तमाम भीडभाड वाला चौक, बाजार में मापी कराकर अमीर, दबंगों का पक्का निर्माण तोडकर बाजार क्षेत्र को पूर्णतया अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। 9 सितंबर को आइसा का कार्यकर्ता सम्मेलन किये जाने की घोषणा की गई।
Comments are closed.