पंकज आनंद
समस्तीपुर।
ताजपुर प्रखंड के फतेहपुरवाला पंचायत निवासी सह भाकपा-माले के सक्रिय कार्यकर्ता काँ० रामचंद्र सिंह का हृदय गति रुकने से असामयिक निर्धन शनिवार की रात्री हो गई।निर्धन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। राजस्थान में मजदूरी कर रहे दोनों पुत्र छोटा अमित एवं बडा अमरजीत के लौटने पर आज पंचायत स्थित श्मशान में बडा पुत्र द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।मौके पर भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, डाँ० संजित कुमार, शिक्षक अजित कुमार, डाँ० सूर्यदेव सिंह,लक्ष्मण सिंह, सेवानिवृत्त रेलकर्मी देव नारायण सिंह आदि सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित थे।मौके पर जुटे माले कार्यकर्ताओं ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन श्रद्धांजली देते हुए इसे अपूरनीय क्षति बताया।अर्थी को महिलाओं द्वारा कंधा देना समाज में चर्चा का विषय बना।
Comments are closed.