पंकज आनंद
समस्तीपुर ।
जिला के दलसिंहसराय में परोसी ने नसे के हालात में आकर दरवाजे पर गली गलौज करने लगा और उसे मना किया गया कि हो हंगामा और गाली गलौज ना करे हम लोगो का इफ्तार का समय है है तो उसने और लोगो को बुलाकर और परिवार के लोगो साथ मिलकर बुरी तरह मारा और मारपीट में एक ही परिवार के 5 लोगो को गंभीर चोटें लगी और एक लीगो का सर फार दिया रड से मारकर,जखी को दलसिंह सराय PMCH में इलाज के लिए भर्ती किया गया और एक व्यक्ति को नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर हॉस्पिटल रेफेर किया गया जिसका बेहतर इलाज हो सके।
