पंकज आनंद

समस्तीपुर ।
जिले के रोसड़ा में बारिश की वजह से विशाल पीपल का पेड़ रोसड़ा – हथौड़ी कोठी पथ पर रोसड़ा से करीब 10 किलोमीटर उत्तर बलहा गाँव में पीपल के पेड़ रोड पर गिर जाने से पूरे दिन आवागमन ठप रहा।
वन पर्यावरण विभाग को सूचना दी गई पर ओ नीन्द्रा में सोई हुई है।
जैसे लगा कि कुछ हुआ ही नही है।पर्यावरण की लापरवाही के कारण अनजाने वाले था ग्रामीणों को कभी कठनाई का सामना करना पर रह है।