समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट

समस्तीपुर प्रेस में छायाकार तरुण के हमलावरों को जल्द गिरफ्तारी की मांग पर माले ने निकाला न्याय मार्च
चौथा खंभा पर बढता हमला निंदनीय।
पत्रकार के खिलाफ लालूजी द्वारा आग उगलने के बाद पत्रकारों पर हमला बढा-सुरेंद्र
ताजपुर 18 जून 2017
कर्पूरी ग्राम में 16 जून को गिट्टी ब्यवसाई की हत्या के खिलाफ सडक जाम को कवर कर रहे चर्चित प्रेस छायाकार तरूण कुमार पर एक साजिश के तहत जानलेवा हमला के खिलाफ हमलावरों की गिरफ्तारी, चौथा खंभा पर हमला बंद करने, चौथा खंभा के प्रहरी की सुरक्षा की गारंटी करने, हमलावरों पर त्वरित व कठोर कारबाई करने समेत पत्रकार हित की रक्षा से संबंधित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमिटी के झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियाँ हाथों में लेकर “न्याय दो मार्च” रजबा के नुनिया टोला वार्ड-10 से निकालकर रजबा, पूसा मार्ग होते हुए एल के भी डी काँलेज के गेट के पास आकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा प्रभात रंजन गुप्ता, सुरेश सिंह, नथुनी साह, राम सेवक पासवान, प्रेम पासवान, सिया देवी,अनिता देवी समेत अन्य दर्जनों वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर सुरेंद्र ने सभा में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा की जबसे लालू यादव पत्रकार को भला-बूरा कहा, मारने की धमकी दिए इसके बार पत्रकार पर हमला बढा है।
उन्होंने तरुण पर हमला के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने,तोडे गये कैमरा, मोबाईल आदि का मुआबजा देने, पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी करने आदि की मांग पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज किए जाने की घोषणा की।