पंकज आनंद
समस्तीपुर।
रालोसपा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए और आने वाले चुनाव में अपने पार्टी के तरफ से cm का उम्मीदवार रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को अगले चुनाव में cm उम्मुद्वार घोसित करेंगे।
रालोसपा पार्टी का जिला कार्य समिति एवं प्रखंड अध्यक्ष की संयुक्त बैठक समस्तीपुर के ताजपुर रोड जिलापरिसद के विवाह भवन की गई।
और जिला अध्यक्ष ने कहा कि 15 अक्टोबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली किया जाएगा इसी को लेकर बैठक की गई है।
