-पंकज आनंद
समस्तीपुर।
जिले में हथौड़ी थाना सह वारिसनगर के विच से होकर गुजरने वाली मृत बाघमती के पुनमा धर्मपुर गांव के घाट पर आज सुबह जब लोग नदी पार कर खेती और चारा सहित अन्य काम करने जा रहे थे । तो अचानक नाव पलट गया । जिसमे । तीन लोगो की डुवने से मौत मरने वाले मे नगीना देवी, पति नुनु राम उम्र 20 वर्ष पुनम देवी पति वेचन राम उम्र 35 वर्ष गोही निवासी सीता देवी पति जीरो दास उम्र 30 वर्ष और एक घायल गुड़िया कुमारी पिता लाल बाबू पाल उम्र 10 वर्ष जिनको समस्तीपुर रेफर किया गया और अन्य चार का ईलाज स्थानीय प्राइवेट किल्नीक मे चल रहा है । बताया जाता है की नाव पर 30 लोग और आलू का बोरा लदा था । क्षमता से अधिक लोग ओजन के कारण हादसा हुआ । बताया जाता है की पूर्व मे भी इस घाट पर हादसा हो चुका है । घटना स्थल पर डीएसपी अजीत कुमार हथौड़ी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद यादव वारिसनगर थाना प्रभारी नीरज कुमार रोसड़ा थाना प्रभारी चतुर्वेदी सुधीर कुमार शिवाजीनगर ओपी थाना प्रभारी प्रेम कुमार खानपुर थाना प्रभारी स्थानीय मुखिया बबलू रजक । सहित काफी संख्या मे लोग मैजूद थे
Comments are closed.