पंकंज आनद
समस्तीपुर।
फूटपाँथी दुकानदारों का प्रखंड सम्मेलन आज राजधानी रोड स्थित चूडी बाजार के पास सुरेश सिंह, हसमुन खातुन, मो० अबूबकर की अध्यक्षता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।सम्मेलन में बतौर अतिथि माले नेता शिवबालक केशरी, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि भी मंचासीन थे।सम्मेलन में जुटे 150 से अधिक दुकानदारों में मुख्य मो० कमरे आलम, मो० शमीम मुखिया, मो० अहमद हुसैन, सहदेव साह, राजेश पासवान आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा।अंत में 11 सदस्यीय कमिटी का चयन सर्वसम्मती से किया गया। बतौर सदस्य रूकशाना खातुन, हसमुन खातुन, मो० कमरे आलम, मो० चांद, विश्वनाथ साह,राजेश कुमार साह, मो० मंजूर आदि सदस्य एवं सुरेश सिंह अध्यक्ष, नथुनी साह सचिव, मो० अब्दूल जब्बार उपाध्यक्ष, लाल बाबू राम सह सचिव चुने गये।
मौके पर तमाम फूटपाँथी को सरकारी दुकान बनाकर देने, जमीन आबंटित करने, परिचय पत्र देने, सुरक्षा की गारंटी करने, अतिक्मण अभियान में सरकारी जमीन चिंहित कर माफी कराकर पहले थाना चौक, गोला रोड, नीम चौक के अमीर – दबंगों का पक्का निर्माण तोडने अन्यथा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। मिले सचिव ने कहा कि अंचल प्रशासन अमीर – दबंगों का मकान व दुकान छोड कर फूटपाँथियों को हटाकर अभियान को समाप्त कर देते है।यह ताजपुर के साथ अन्याय है।भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।सम्मेलन में लोग जुलूस की शक्ल में आये थे। 30 अगस्त को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का धेराव आंदोलन को बडी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील भी की गई।
Comments are closed.