पंकज आनंद
समस्तीपुर ।
दलसिंहसराय में स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के उदघाटन के लिए आगामी 29 जून को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जायजा लिया। समाहर्त्ता प्रणव कुमार और पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर हैली पैड आदि सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री रामलखन महतो और उनक पुत्र प्रशांत कुमार से कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एसडीओ विष्णुदेव मंडल, बीडीओ डा. शोभा अग्रवाल , सीओ अजय कुमार , थानाध्यक्ष नरेश पासवान के अलावे जिले से आये कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.