
पंकज आनंद

समस्तीपुर। जिले का हर्सोउल्लास के साथ 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा,एमएलसी हरि नारायण चौधरी,विधायक राज कुमार राय,जिलाधिकारी प्रणव कुमार,एडीएम संजय उपाध्याय,डीडीसी अरुण कुमार मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।सम्बोधन के दौरान मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि 14 नवम्बर 1972 में समस्तीपुर जिले की स्थापना की गई थी,इससे पूर्व हमलोग दरभंगा जिला में आते थे।उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि लड़की का विबाह 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही करें।और जब भी अपने बच्चे की विवाह करे बिना दहेज का।अगर आपके छेत्र में दहेज लेकर विवाह करता है तो उसका बॉयकॉट करे,और वैसे विवाह समारोह में जाने से परहेज करें।इससे पूर्व सुबह सवेरे मैराथन दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया इसमें करीब 70 लोगो ने भाग लिया। मैराथन दौड़ मुसरीघरारी से पटेल मैदान तक हुआ, 9 किलोमीटर का । मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान मो0 शाहिल,दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले राहुल कुमार एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले संजीत रजक हुये। तीनो को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार दिया गया।स्थापना दिवस को लेकर पटेल मैदान,समाहरणालय आदि को अच्छी तरह सजाया गया है। इधर मुज़फ़्फ़रपुर के साधना कला केंद्र के कलाकारों ने अपना हुनर पेश किया।वही पटेल मैदान मे पशु मेला एवं किसानों के लिए कृषि यंत्र का स्टॉल लगाया गया। 46 वे स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस कप्तान दीपक रंजन,सदर डीएसपी तनवीर अहमद,निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद, एसडीओ अशोक कुमार
मण्डल,सुधा डेरी के चेयर मैन डी के श्रीवास्तव, समाज सेवी दुर्गेश राय वगैरह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।