पंकज आनंद
समस्तीपुर। जिला के आईसा ,इनौस का छात्र युवा अधिकार यात्रा ,नफरत नही अधिकार चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए।जे एन यू अध्यक्ष, आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव आज समस्तीपुर के मगरदहीघाट पर शहीदे आजम भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और एक नुक्कड़ शाभा कर के छात्र युवाओं की समस्याओं चर्चा किये और इनके हकों वर्तमान सरकार कैसे खत्म करने की कोसिस कर रही है इसके बारे में छात्रों को अवगत कराया।
देश की सभी यूनिवरसिटी में फीस की वृद्धि कर रही है और स्कोलर शिप को बंद करने की योजना बना रहे है।2014 जब सरकार बनी थी उस समय छात्र युवाओं से किया वादा 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष देंगे लेकिन 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी दूर दूर तक न ही किया हुआ वादा पूरा हुआ न ही उस तरह से रिक्ति आ रही है।छात्र युवाओं को बंधुआ मजदूर बना कर सरकार रखना चाहती है और कारपोरेट सेक्टर को अरबो का कर्ज देती है और वापस लेने की मांस नही रखती।विजय माल्या को 7 हजार करोड़ दे कर पैसा भूल चुकी है। यही अगर इसका कुछ भाग अगर छात्र युवाओं पर खर्च किया जाता फीस वृद्धि की जरूरत नही परती।
15 लाख युवाओं को नोट बंदी के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा इसके जिम्मेवार सिर्फ वर्तमान सरकार है।राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आइसा- इनौस द्वारा जारी छात्र- युवा संघर्ष यात्रा में शामिल जे एन यू के अध्यक्ष गीता,इनौस के राष्ट्रीय सचिव किरण, महासचिव संदीप सौरभ।इसकी सफलता के लिए आज शहर के काँलेज, लाँज, होस्टल, कोचिंग आदि जगहों पर छात्र- युवा संघर्ष अभियान चलाया गया है।
Comments are closed.