पंकज आनन्द
समस्तीपुर ।
जिले के विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथ पूर गांव स्थित स्थानीय विधायक श्री रामबालक सिंह के आवास पर दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र समस्तीपुर के द्वारा नावार्ड राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें D D M शंतनु भट्टाचार्य का विदाई एवं नए नवार्ड के डी डी एम जयंत विष्णु जी का स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक श्री राम बालक सिंह एलडीएम भागीरथ साव (Union Bank से)सचिदानंद नाथ शाखा प्रबंधक बिहार ग्रामीण बैंक कल्याणपुर से,एम एच अंसारी शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिंधिया घाट से ,रंजन कुमार शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आलमपुर से,महेश कुमार दिव्य सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ,विवेक कुमार प्रबंधक दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से, एवं बैठक में उपस्थित विभूतिपुर फार्मर प्रोडूसर कंपनी के सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह के महिला लोग उपस्थित थी । साथ ही इस कार्यक्रम में बताया गया कि नावार्ड द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह होने से गांव का महाजन (सेठ )खत्म हुआ और गरीबों को आगे बढ़ने का जखीरा मिला। कार्यक्रम के दौरान बैंक द्वारा रिण का पासबुक भी स्थानीय विधायक श्री राम बालक के द्वारा वितरण किया गया । तथा मुख्य अतिथि लोगों को सॉल अर्पित करके सम्मानित किया गया नवाड के कार्यकर्ताओं के द्वारा ।
Comments are closed.