पंकज आनंद
समस्तीपुर
जिले के विभूतिपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन विभूतिपुर में यह बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुंवर के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड शाखा का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया इस सम्मेलन की तैयारी के लिए सर्वसम्मति से स्वागत समिति का गठन किया गया ,जो निम्न प्रकार है अध्यक्ष- राजकुमार सिंह पंचायत सचिव ,सचिन -प्रेमचंद सिंह किसान सलाहकार ,कोषाध्यक्ष- दिनेश राय पंचायत सचिव, सदस्य -राम सुरेश साह, विमलेश पाठक ,त्रिवेदी प्रसाद राजस्व कर्मचारी, गोपाल गिरधारी ,पंकज कुमार महतो, विकास मिस्र ,मानसिंह, बिरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार ,राजाराम महतो, एवं सभी सपंर्ग महत्वकारी साथी को रखा गया है !इस बैठक में संघ के जिला मंत्री रामकुमार झा, संजीव कुमार ठाकुर, सुधीर राम ,यमुना राय ,अजय कुमार, वचन देव शर्मा ,अरुण कुमार ,संजीत कुमार ,रामबहादुर जी ,सुरेंद्र सुरेंदर दास ,धनिकलाल सदा, योगेंद्र सदा ,कैलाश जी, कृष्ण कुमार सदा ,संजय कुमार राम ,त्रिवेणी प्रसाद, दिनेश राम के अलावे दर्जनों लोग शिरकत किए ।
Comments are closed.