पंकज आनंद
समस्तीपुर।
जिला के पूसा थाना के अंतर्गत मोहमद्दा गाँव नीवासी पति पत्नी दो बच्चे की जल कर मौत हो गई पूरे परिवार एक साथ समाप्त हो गया। वहाँ के ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि पति मुकेश राय की पत्नी रूपा देवी के ऊपर अवैध संबंध का शक था इस कारण से दोनों में झगड़ा हुआ करता था,पत्नी मानने को तैयार नही थी पति तंग आ चुका था,और दूसरी बात पति जब भी पत्नी से चार लाख रुपया के बारे में पूछता तब भी दोनो में झगड़ा हो जाता पत्नी ने चार लाख रुपया क्या किया उसका भी पता नही चल रहा था इसी कारण से पति मुकेश राय ने पत्नी रूपा देवी (जो कि गर्भवती थी इसी महीने बच्चा होने बाला था ) को और दो बच्चे 1 आंचल कुमारी 2 अर्चना कुमारी तीनो को पलंग से बांधा और एक साथ सभी को आग लगा दिया उसमे खुद भी जल गया पूरे परिवार की जीवन लीला एक साथ खत्म ।
