संवाददाता,जमशेदपुर, 05 जनवरी
जमशेदपुर के बोङाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिमना झील के पीछे मोटर साईकिल के स्क्रिट कर जाने से एक य़ुवक की मौत हो गई।वही मोटर साईकिल इतना जोऱ स्क्रिट किया की मोटर साईकिल में आग लग गई बाद में स्थानिय लोगो के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया ,लेकिन मोटर साईकिल चालक को बचाया नही जा सका।
बताया जाता है कि सरायकेला जिला के गम्हरिया के रहने वाले ईन्द्रजीत सिंह अपने मोटर साईकिल से किसी काम से पटमदा गए हुए थे।पटमदा से लौटते वक्त उसका मोटर साईकिल स्क्रिट कर गया और जिसके कारण वह गभीर रुप से घायल हो गया .स्थानिय लोगो के प्रयास उसे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोटर साईकिल मे लगी आग
स्थानिय लोगो ने बताया कि मोटर साईकिल मे इतने जोर स्क्रिट किया की उसमे आग लग गई .बाद मे स्थानिय लोगो के प्रयास से आग पर काबु पाया गया.
Comments are closed.