ललन कुमार
शेखपुरा। सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने शेखपुरा जिला के इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान में शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ डीएम दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित किया। मेले में देश के विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया ।साथ ही मार्गदर्शन भी दिया।छात्र-छात्राओं की मेले में नौकरी पाने के लिए होड़ सी मची रही। ज्यादातर मेले में पटना,समस्तीपुर, कटिहार,मुम्बई राजस्थान पश्चिम बंगाल की कम्पनी समेत कुल 14 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। मौके पर डीएम ने लोंगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो नियोजन मेला है इसका मुख्य उद्देश्य है कि जितनी भी प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियां है उनको एक मंच पर एक जगह इकट्ठा कर देना ताकि शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को ज्यादा भाग दौड़ करना न पड़े।जिस तरह की योग्यता है या जिस तरह के काम मे वे रुचि रखते हों उन्हें काम मिल सके। डीएम ने कहा नियोजन इकाई के तरफ यह एक अच्छा प्रयास है।यह एक सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर ट्रेजरी पदाधिकारी एसएन आर्या,डीआरडीए के निदेशक सिद्धार्थ कुमार,नियोजन मेले के प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.