शेखपुरा.ललन कुमार। 30 दिसम्बर को शेखपुरा के चेवाड़ा में 10:25 बजे पूर्वाह्न हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा को लेकर लैंडिंग होगी ।लैंडिंग के बाद सीधे वे चेवाड़ा के वार्ड न.10और वार्डन.9 का सात निश्चय वाली योजना का स्थल निरीक्षण करेंगे ।इस निरीक्षण के बाद सीधे वे 10:55 में चेतना सभा के लिए लखीसराय जिला रवाना हो जाएंगे । वहीं शेखपुरा और लखीसराय जिला का संयुक्त रूप से चेतना सभा करेंगे ।साथ ही वहीं दोनों जिला के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं का समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के शेखपुरा आगमन को लेकर डीएम दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से उनके सुरक्षा के इंतजामात को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेंस की।इस प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पत्रकारों को दुरी बनाकर रहने की सलाह दी।उन्होंने पत्रकारों के दुरी बनाये रखने के लिए प्रोटोकॉल का हवाला दिया ।वहीं एसपी राजेंद्र कुमार भींल ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हर मार्ग पर कड़ा इंतजाम किया गया है ।भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया है ।पूर्व में मुख्यमांत्री के आगमन पर हुई उपद्रव की घटना को लेकर प्रशासन सख्त है ।पूर्व सुचना के आधार पर तीन लोंगो पर कार्रवाई भी की गयी ।
