शेखपुरा. ललन कुमार। जिले के निर्वाचन विभाग ने युवा मतदाताओ में जागरूकता को लेकर आज राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम लिया गया।निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिले के 17 विभिन्न विद्यालयों के 9-12 वर्ग के छात्रों के बीच लिखित राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन किया गया। हर विद्यालय से 2-2 छात्रों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया था ।फिर उनमे जिला स्तर से दो का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। उन्होंने बताया 17 विद्यालयों से कुल 34 चयनित छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस लिखित परीक्षा में 4 छात्रों ने अधिकतम 60 अंक प्राप्त किया। इन चारों में फिर परीक्षा ली गयी।इस परीक्षा में आदर्श टाउन उच्च विद्यालय के विकास कुमार को 20 अंको की परीक्षा में 18 अंक मिले जबकि मेहुस उच्च विद्यालय के अभिजीत को 20 में 16 अंक मिले।विकास और अभिजीत को राज्य स्तर पर निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए चयनित कर लिया गया है।इस मौके पर एसडीएम राकेश कुमार अपर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास,ट्रेजरी पदाधिकारी शशिकांत आर्या ,डीपीआरओ योगेंद्र कुमार लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.