ललन कुमार,शेखपुरा। मुक्ति दिवस पर शेखपुरा डीडीसी ने कहा बेहतर जी सुख शांति के लिए लोंगों को नशामुक्त होना जरूरी है।इस मौके पर जिला समाहरणालय से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। डीडीसी निरंजन झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह
जागरूकता रैली शहर के चांदनी चौक, कटरा चौक,दल्लू चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। रैली में छात्र और छात्राओं के साथ कई शिक्षक भी शामिल हुए। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार झा ने बेहतर समाज के निर्माण के लिए नशा मुक्ति अभियान को पूरी तरह सफल बनाने का आह्वान आम लोगों से किया। उन्होंने कहा कि अगर नशा मुक्ति के प्रति सभी लोग मजबूती से सजग हो जाए तो बेहतर व विकसित समाज का निर्माण आसान हो जाएगा। जो लोग नशे के आदी हैं उनके परिवार में सुख शांति कभी नहीं हो सकती और समाज में भी उन्हें अक्सर हेय दृष्टि से देखा जाता है। सरकार ने भी इस दिशा में ठोस कदम उठाया है। ऐसे में प्रत्येक लोगों को नशा से हमेशा हमेशा के लिए तौबा करने का संकल्प लेना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करना चाहिए। मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन ,वरीय उपसमाहर्ता ज्ञान प्रकाश समेत कई अन्य लोग मौजूद थे
Comments are closed.