शेखपुरा- बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना पर प्रभारी डीएम ने तकनीकी पदाधिकारियों को सुनाया फ़रमान

102
AD POST

शेखपुरा.ललन कुमार। जिला के प्रभारी डीएम एन के झा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।  बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरो ने बताया कि इस बैठक में प्रभारी डीएम ने फरमान सुनाते हुए कहा कि लघु सिंचाई के बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत भुगतान के लिए जो फाइल उनके पास आती है एक्सक्यूटिव इंजीनियर पहले इसकी जांचकर पूरी तरह संतुष्ट हो लें तब उनके पास फाइल बढाई जाय अन्यथा यदि प्रभारी डीएम (डीडीसी )के द्वारा इसकी फिर से जांच की गई तो दोषी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।  एडीपीआरो ने बताया कि प्रभारी डीएम ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में एक्सक्यूटिव इंजीनियर से सत्यापन कर एक रिपोर्ट की मांग की है। उन्होंने बताया कि शेखोपुरसराय में आईटी भवन बनना है। इसके लिए विभाग को एस्टिमेट बना कर भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरडी कॉलेज में ओबीसी छात्रावास की मरम्मती कराई जा रही है।  बताया गया कि चेबाड़ा के एकढ़ा में +2 हाई स्कूल में स्टेडियम बनना है।इसके  निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गयी है। टेंडर भी हो गया है। इसके बाद स्वीकृति के लिए एसी को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बरबीघा में हिन्द गबड़ा पार्क बनना है। इसके लिए आबंटन भी आ गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More