शेखपुरा-ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण लेने वालों पर डीएम हुए मेहरवान,दिया ये निर्देश

0 290
AD POST

———————-
शेखपुरा. ललन कुमार(13दिसम्बर)-जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्श दात्री समिति की बैठक में शेखपुरा डीएम दिनेश कुमार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र(आरसेटी) से प्रशिक्षण लेने वालों पर मेहरबान होते हुए बैंकर्स को निर्देश दिया कि आरसेटी से जितने  भी व्यक्ति प्रशिक्षण लेने वाले हैं उनका क्रेडिट बैंकों से लिंकेज कर दिया जाय ताकि प्रशिक्षण के बाद उन्हें बैंक से लोन लेने में असुविधा न हो सके। इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी। उन्होंने कहा कि डीएम ने अरियरी प्रखंड में मुर्गी पालन और दूध उत्पाद के जरिये बेरोजगारी दूर करने के लिए बैंकों को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति पोल्ट्री फार्म या डेयरी उद्योग से जुड़ना चाहते है उन्हें अपने पैर पर खड़ा होने के लिए बैंक अवश्य लोन दें। डीएम ने स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड पर भी लोन देने के लिए बैंकर्स पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि इस योजना में तो सरकार भी गारंटर है तो इसमें लोन देने दिक्कत क्या है।इसको ज्यादा से ज्यादा बढाएं। साथ ही किसानों के लिए केसीसी लोन को बढाने का उन्होंने निर्देश दिया। बैंकर्स को जिला में लोक अदालत लगाने का भी डीएम ने निर्देश दिया ताकि एनपीए कम हो सके।
बैकों की सुरक्षा को लेकर डीएम ने कई बैंको की क्लास भी लगा दी।डीएम ने कहा कि वे शेखपुरा में पोस्टिंग के तुरंत बाद  पहली बैठक में ही बैंकर्स को  बैंक के अंदर -बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने,एलार्म दुरस्त रखने और सुरक्षा गार्ड रखने का निर्देश दिया था लेकिन कई बैंक आज तक उनके निर्देशों का पालन नहीं किया।पहली बैठक में इंडियन बैंक वाले भी थे।उस समय भी वे निर्देश दिए थे कि सुरक्षा गार्ड नहीं है तो वे अपने हेडक्वार्टर से बात कर सुरक्षा गार्ड रख लें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।आज भी डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है वे अपने हेडक्वार्टर से बात कर रख लें,सीसीटीवी कैमरा लगवा लें,और अपना एलार्म दुरस्त करवा लें। विकास को जो माप दंड सीडी रेशियो होता है वह शेखपुरा का मात्र 36.35% ही है उसे बैंको को बढाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है। बैंकों की 14 दिसम्बर को बरबीघा में ,15 को  घाटकुसुम्भा का शेखपुरा ब्लॉक में ,18 को अरियरी में बैठक भी आहूत की गई है। इस मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार झा,आरबीआई के एजीएम नीरज कुमार,एलडीएम,गामीण बैंक के मैनेजर राजीव कुमार चौधरी,नवार्ड के पदाधिकारी,बैंकर्स समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:43