कौशिक घोष चौधरी
शिर्डी ।
शिर्डी साईं बाबा संसथान ट्रस्ट के द्वारा श्री साईं बाबा के महासमाधि के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में भक्तों के सुविधाओं का खास ध्यान दिया जा रहा है I संसथान के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रूबल अगरवाल ने बताया पुरे मंदिर प्रांगण में पुराने फर्श को बदल कर विशेष तरह के नयी ग्रेनाइट फर्श को लगाया जा रहा है यह फर्श गर्मी की दिनों में न ही ज्यादा गरम होगी और ठण्ड के दौरान न ही ज्यादा ठण्ड होगी और इसमें बरसात के मौसम में भी फिसलन का डर भी कम रहेगा और यह फर्श सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहद सुरक्षित माना गया है I
Comments are closed.