बीजेएनएन व्यूरों,नई दिल्ली 26 फरवरी
सरकार ने वर्ष 2005-06 से दिसंबर 2013 तक वन ग्रामों के विकास के लिए 653.79 करोड़ रूपये की राशि जारी की।
देश में 12 राज्यों मे फैले एवं 2,474 पहचान किये गए वन ग्रामों/निवास स्थानों में मूलभूत सुविधाओं तथा सेवाओं के प्रावधान के लिए तथा वन ग्रामों में रहने वालें (जिनमें से अधिकतर जन जातीय हैं) के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) को बढ़ाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तथा इन ग्रामों के समेकित विकास कार्यक्रम के तहत उक्त राशि का उपयोग किया जा रहा है।

