टर्मिनेटर हाउस चैंपियन और पायनियर उप विजेता घोषित
जमशेदपुर। शुक्रवार को एनटीटीएफ गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान के परिसर में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ गोल्डमेडलिस्ट बिरजू शाह और विशिष्ट अतिथि चार्ल्स एंथोनी अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज ने ध्वजारोहण के साथ किया। उसके बाद टोर्च लाइट लेकर नारायण मुर्मू कृष्ना कुमार कामिनी कुमारी राणा गोप मैदान का चक्कर लगाए। तत्पचात शानदार मार्च पास्ट किया गया और मुख्य अतिथि को सलूट सिया गया। ओथ सेरेमनी के बाद मीट ओपन घोषित किया गया। इस दौरान 100,200,400 मीटर 4×100,4×400 मीटर रिले,वॉलीबॉल, भाला फेंक,शॉटपुट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस दौरान रेखा अग्रवाल और अभिजीत दोनों टर्मिनेटर हाउस को क्रमशः बेस्ट एथलिट गर्ल्स और बेस्ट एथलिट बॉयज घोषित किया गया। 108 पॉइंट के साथ टर्मिनेटर विजेता और 54 पॉइंट्स के साथ उप विजेता घोषित किया गया। टर्मिनेटरऔर पायनियर के हाउस कैप्टेन को ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लक्छ्मण सोरेन के साथ प्रसाशनिक अधिकारी वरुण कुमार हिरेश रमेश राय राकेश मंज़र पंकज गुप्ता मंजुला नेहा स्नेहा अनिल जवाली वीरराघवंन सरिता शिल्पा सहित सभी का सहयोग मिला।समापन समारोह ध्वजवतरण के साथ हुआ।
