लोहरदगा ।
जिले के एसपी कार्तिक एस की अगुवाई में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया । पुलिस के अभियान के दौरान जिले के बगडू थाना क्षेत्र के मुरहू जंगल से यह सफलता मिली। वहां पानी टंकी में पाँच बोरा आमोनियम नाइट्रेट, 500 मीटर कोडेक्श वायर, (वज़न लगभग 5 किलो) नक्सली साहित्य, दूसरे पानी टंकी में चप्पल एवं अन्य सामान पुलिस को मिले हैं। सभी सामान नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के हैं।
Comments are closed.