सचिन मिश्रा , आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित रेलवे कॉलोनी में बीते १ जून की रात रेलवेकर्मी के घर हुए लूट पाट की घटना में शामिल एक अपराधी की गिरफ़्तारी की गयी है गिरफ्तार हुए इस अपराधी का नाम इम्तियाज अंसारी है जिसे पुलिस ने बिरसानगर से गिरफ्तार किया है साथ यहाँ से पुलिस ने लूटी गयी स्कूटी भी बरामद किया है लेकिन सोने और हीरे के जेवरात पुलिस को बरामद नहीं हुयी है साथ ही इस घटना में शामिल अन्य चार अपराधी . अरमान बच्चा , एसटीएफ , अफसर अली अबतक फ़रार है वही चोरी की गयी अन्य सामानों की भी बरामदगी नहीं हो सकी है जो की अबभी पुलिस के लिए के चुनौती बनी हुयी है वही अपराधी इम्तियाज अंसारी पूर्व में भी एक बार जेल जा चूका है गौरतलब है की रेलवे कॉलोनी में बीते १ जून की रात रेलवेकर्मी बापा दित्तो सिंघा के घर इन अपराधियों ने इनकी पत्नी को बंधक बना लूट पाट किय था

