लातेहार ।
जिले के पेयजल विभाग में पदस्थापित JE महावीर प्रसाद को पलामू ACB की टीम ने लाभुक से 5000 रूपय घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार JE महाबीर की सदर प्रखंड में भी प्रतिनियुक्ति थी। वह मनरेगा का काम देखता था। इसी क्रम में केरु गांव निवासी लाभुक शंकर राम के कूप निर्माण का एमबी बुक करने के एवज में जेई 17500 रुपए मांग रहा था ।लाभुक ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की। उसके बाद बुधवार की रात लगभग 8 बजे ACB की टीम 5000 रूपय लाभुक को देकर कर जई के घर भेजा। जैसे ही वह पैसे को रखा वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। टीम उसे पलामू ले गई।यह कार्रवाई ,ACB के DSP प्राण रंजन के नेतृत्व में हुई।
Comments are closed.