लातेहार-नक्सलियों के हमले में चार CRPF जवान घायल, मेडिका में भर्ती

81
AD POST

लातेहार ।
जिले के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के लाटू जंगल में शुक्रवार की अपराह्न पुलिस एवं भाकपा माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. प्रभात खबर के द्वारा पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि घायल जवान खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रांची मेडिका ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार विगत चार दिन पहले पुलिस ने माओवादियों के विरूद्ध लाटू एवं बुढ़ा पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में एक बड़ा अभियान प्रारंभ किया है.
इसी अभियान के तहत नक्सल मामलों विशेषज्ञ के विजय कुमार ने रांची से लाटू एवं आसपास के जंगल का हेलीकाप्टर से मुआयना किया था. उन्होने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को नक्सलियों के विरूद्ध मुठभेड़ से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी एवं रण कौशल के टिप्स दिये थे और उनकी हौसला अफजाई की थी. शुक्रवार को पुलिस माओवादियों के विरूद्ध अभियान में निकली थी. इसी क्रम में लाटू के समीप सीआरपीएफ 112 बटालियन के साथ माओवादियों की भिडंत हो गयी.  दोनो ओर से लगातार फायरिंग किये गये. जिसमें चार जवान घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार माओवादियों अपने को घिरता हुआ देख कर लैंड माइंस का विस्फोट किया है. इस घटना ने क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति का अहसास करा दिया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More