संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी |
लातेहार ।
जिला अंतर्गत टोरी से शिवपुर तक नवनिर्मित रेलवे लाइन को कार्य करा रहे रायल इन्फ्रा कन्सट्रक्शन के इंजीनियर पिछले 24 घंटे से गायब है | गायब इंजीनियर का नाम मधु समझदार है | जो कंपनी में बतौर इंजीनियर के साथ साईट इन्चार्ज है | घटना के दिन भी इंजीनियर साइट में चल रहे कार्य का अवलोकन करने पहुंचा था | लेकिन सूत्रों की माने तो जिस वक्त इंजीनियर साइट का विजिट करने पहुंचा था | उस वक्त दर्जनों मजदूर वहां कार्यरत थे | लेकिन किसी को नहीं पता कि इंजीनियर कब और कैसे गायब हो गया है | इधर मामले पर कंपनी के अधिकारीयों ने पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार इंजीनियर को अपहरण किये जाने की आशंका जतायी है | इधर मामले की जानकारी के बाद प्रमंडल पुलिस अधिकारी, जिले के एसपी व डीसी ने घटनास्थल पहुंच जायजा लिया | इसके बाद संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चलाना आरंभ कर दिया है | इधर घटना के बाद से निर्माण स्थल पर कार्य पूरी तरह ठप है | कर्मियों में दहशत व्याप्त है |
Comments are closed.