लखीसराय।
नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र स्थित लखना गांव एवं रामतल्ली गंज के बीच अहले सुबह अज्ञात अपराधियो ने शिवडीह निवासी सन्नी कुमार को गोलियो से भून दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक सन्नी को अपराधियो ने 4 गोली मारा है। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिये खेत के बहियार गये तो शव देख कर गांववालो की सूचना दी। शव को देखकर गांव के लोगो मे भय का माहौल छा गया।ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस को भी नक्सलियो का हमेशा भय बना रहता है जिसके कारण पुलिस 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुची। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे लेकर थाना लाया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। शव के समीप से एसएलआर की 4 गोली का खोखा भी फेका पडा मिला ग्रामीण एवं पुलिस के बीच यह चर्चा का बिषय है कि नक्सलियो ने ही गोली मारकर हत्या कर दिया पुलिस सूत्रो के अनुसार आम अपराधीयो के पास एसएलआर की राईफल नही होती है। यह पुलिस के पास होती है
एसपी अरबिंद ठाकुर ने बताया कि मृतक सन्नी राम नक्सली वालेश्वर कोडा के गैंग से जुडा हुआ था और कजरा थाना क्षेत्र के शिवडीह का रहने वाला है। कुछ दिन पूर्व मे गौतम सिन्हा की हत्या नक्सलियो के द्वारा किया गया था जिसमे 3 लोगो की गिरफतारी की गई थी पुलिस और नक्सलियो की गिरफतारी के लिये दविश बना रही थी नक्सलियो को मृतक पर सदेह था कि वह पुलिस की मुखबिरी कर रहा है उसी को लेकर नक्सलियो उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.