जमशेदपुर। सोमवार को भायली महिला मण्डल सोनारी द्वारा सामूहिक गणगौर पूजन सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक महिला सत्संग भवन सोनारी में धुमधाम से मनाया गया। सोलह श्रृंगार कर शामिल हुई महिलाओं ने गणगौर की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। संस्था की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल एवं सचिव कविता अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुए इस सामूहिक गणगौर पूजन में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। संस्था की तरफ से पूजा हेतु फूल एवं दुब समेत ईसर गणगौर की भव्य प्रतिमा पूजनार्थ रखी गयी थी। महिलाओं ने गणगौर से अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन अग्रवाल, वर्षा आगीवाल, मीरा अग्रवाल, रंजना केडिया, शोभा जैन, प्रियंका शर्मा, नीलम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, संगीता, प्रिया अग्रवाल, कोमल, शोभा झाझरिया, बेला झाझरिया, विमला वर्मा, मैना, रश्मि, वंदना, लता आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.