जमशेदपुर 13 जुलाई,


रोटरी क्लब जमशेदपुर-मिड टाउन के इंस्टालेशन समारोह में अध्यक्ष मोइन खान, सेक्रेटरी कुसुम ठाकुर ने पद भार ग्रहण किया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ होटल सॉनेट के आइवी हौल में राष्ट्रीय गान से
हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा पिगमेंट्स के प्रबंध निर्देशक
सुभेन्जित चौधरी और विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के एजी राजेंद्र सचदेव थे.
जमशेदपुर के सभी रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सेक्रेटरी इस समारोह में
उपस्थित थे .नए टीम की घोषणा के साथ ही सभी सदस्यों को कार्य एवं
दायित्वों की शपथ इंस्टालेशन ऑफिसर प्रतिम बनर्जी ने दिलाई. रोटरी क्लबऑफ़ जमशेदपुर-मिड टाउन के भी सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे.