चाईबासा।
रोटरी क्लब चाईबासा की ओर से शुक्रवार को जग्रन्नाथपुर अनुमंड़ल के तीन पंचायतो के स्कूलों में स्कुली छात्र छात्राओं के बीच झारखंड़ शिक्षा परियोजना चाईबासा दृष्टि के तहत निशहाय बच्चों की बेहतरी स्वास्थय के लिए कुपोषण जांच, चश्मा एवं दवा तथा निशुल्क वितरण का शिविर लगाया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रिय विधायक गीता कोड़ा उपस्थित होकर शिविर का उद्घघाटन किया गया.इस दौरान श्रीमती कोड़ा ने कहा की रोटरी क्लब के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के बीच इस तरह का निशुल्क शिविर चलाना काविले तारिफ है, इस कार्य के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम होगी. इस शिविर का लाभ मिलेगा इस क्षेत्र के स्कूली बच्चों को.रोटरी क्लब के पदाधिकारियों नें बताया कि यह शिविर जगन्नाथपुर अनुमंड़ल के प्रखंड़ मुख्यालय जगन्नाथपुर, मोंगड़ा व बड़ानंदा पंचायत के स्कूलों में शिविर लगाया जायेगा.इसी योजना के तहत ही जगन्नाथपुर पंचायत के आर्दश मध्यविद्यालय जगन्नाथपुर से शिविर का शुभारंभ किया गया.बताया गया की इस निशुल्क जांच अभियान में छात्र छात्राओं के शारिरिक, नेत्र व कुपोसण जैसी बिमारी की जांच की जायेगी.इस दौरान जिस बच्चों को चश्मा की जरूरत होगी उस छात्र छात्राओं को रोटरी क्लब के द्वारा चश्मे और कुपोषण से ग्रस्त बच्चों को मुफ्त दवा भी वितरण किया जायेगा. आस शिविर में जहां क्षेत्र के विधायक गीता कोड़ा उपस्थित थी वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम घोष व रोटरी क्लब के पदाधिकारी व चिकित्सक मौजुद थे.वहीं छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे.
Comments are closed.