
रॉची : कोतवाली थाना झेत्र के एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैक के कैस काउंटर सोमवार की सुबह अपराधियो ने 3 . 60 रूपये ले भागे चोर एक समुह में आये थे जिसकी सख्या 7 से 8 बताई जा रही है फिलहाल अभी पुलिस मामले की जॉच कर रही है और इस मामले में एक को हिरासत में लिया गया है । इस घटना की जानकारी देते हुये बैक कर्मियो ने बताया कि एक महिला कैस काउंटर से निकल कर पैसो का एक बंडल लेकर दुसरे काउंटर पर मशिन से गिनती कराने के लिये पहुची । इसी दौरान एक अपराधी मौका देख कर कैश में धुस गया और पैसे को थैले में लेकर भागने निकला । इस दौरान सभी अपराधियोने बैक कर्मियो को बातो में उलझाये रखा ताकि चोरी को अंजाम दिया जा सके महिला को जब उस पर सक हुआ तो उसने शोर मचाई तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे
सुचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल मौके पर पहुचे और धटना की जानकारी ली
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुये अपराधी
बैक में लगे सीसीटीवी के कैमरे में सभी अपराधी दिख रहे है करीब सात से आठ लोग दिख रहे है जिसके आधार पर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है ।बैक कर्मियो के अनुसार सभी अपराधी दुसरे राज्य के थे और सबकी उम्र 50 के करिब थी
एक अपराधी को बैक कर्मियो ने पकर कर पुलिस के हवाले किया
चोरी की धटना को अंजाम देने के बाद बैक कर्मियो ने अपराधियो का कुछ दुर तक पीछा किया और एक को सिटी स्टाइल मे घुसते हुये दुख लिया जिसके बाद उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया पकडे गये अपराधी से पुलिस ने पुछताछ की जिसने सभी अपराधियो के नाम बताये है जिसके आधार पर पुलिस जॉच में जुटी है