बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर 02 मार्च
जमशेदपुर में टाटा मोर्टस के अधिकारी बृजेश सहाय के हत्या का मामला के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही मिली है . लेकिन जिला पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुई राहुल शुक्ला की हत्या का खुलासा कर दिया है ।इस मामले में पुलिस नें आरोपी रिश्तेदार को पकङ लिया है । उसने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया हैम ।इस संबध में एसएसपी अमोल बी होमकर ने बताया कि राहुल शुक्ला का रिश्तेदार पवन वाजपेय़ी कर्ज मे काफी डुब चुका था ,और उसे पता था कि राहुल के धर में लाखो रुपया के गहने हैं और उसने योजना बद्ध तरीका से इस घटना को अंजाम दिया,औरहथौरा से सर पर मार कर उसकी हत्या कर दी .।पुलिस मे हत्या मे प्रयुक्त हथौङा को बरामद कर लिया है । गौरतलब है कि 28 फरवरी के शाम को बिरसानगर थामा क्षेत्र के जॉन 3 के सरकारी तलाब के पास के रहनेवाले पेशे से गल्ला व्यापारी है परिवार के लोग बाजार गय़े हुए थे जब परिवार के लोग शाम को लौटे तो देखा कि राहुल शुक्ला मृत पङे हैं।और घर में रखे आलमारी के ताले टुटे पङे है आंशका व्यक्त की जा रही है कि लुट के उद्देश्य से राहुल शुक्ला की हत्या अपराधियो के द्वरा कर दी गई है शकि पेशे से गल्ला व्यापारी राहुल शुक्ला अपने घर में टीवी पर किक्रेट देख रहे थे ।परिवार के सभी सदस्य बाजार गए हुए थे ।जब परिवार के लोग शाम को सात बजे घर आये तो देखा कि राहुल शुक्ला पलंग में लहुलुहान मृत पङे थे ।पुलिस को इसकी सुचना दी गई .