रामगढ़ ।
रामगढ़ रांची के मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर रांची से रामगढ़ आ रही एक टेम्पो जेएच01एआर1569 को चुट्टूपालू घाटी में टेम्पो के पीछे आ रहा एक ट्रक अचानक अनियत्रित हो जाने के कारण टेम्पो को अपने चपेट में ले लिया जिससे कि टेम्पो चालक हरि साहू पता रांची के रातू रोड आम टाड निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वही ट्रक चालक एव खलासी मौके से भाग निकलने में सफल रहे । दुर्घटना से रांची रामगढ़ मुख्यमार्ग जाम हो गया । इसकी सूचना रामगढ़ थाने को मिलने पर घटना स्थल पर रामगढ़ पुलिस ने पहले मृतक हरी साहू को रामगढ़ सदर अस्पताल में भेजा गया उसके बाद किरेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एव टेम्पो को रोड से हटाया गया । उसके बाद जाम खत्म कर रोड को सुचारू किया गया ।
Comments are closed.