रामगढ।


रामगढ एक टे्रलर अनियंत्रित हो कर पलटा जिससे चालक और उपचालक दोनो की धटना स्थल पर हुई मौत आपको बताते चले कि एक टे्रलर एच आर 13ए 1236उडीसा से दिल्ली की और जाने के क्रम में रामगढ के चुटूपालू धाटी में आनिंयतित हो कर पलट गई जिससे धटना स्थल पर ही चालक नवीन हरियाणा निवासी और उपचालक सुभास राजस्थन निवासी की मौत हो गई देखते ही देखते राॅची और पटना को जोडने वाली मुख्या सडक एन एच33 में वहनो की लम्बी कतार लग गई धटना की खबर मिलते ही रामगढ जिला प्रसासन धटना स्थल पर पहॅूचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया और एन एच 33 में लगें वहनो की लम्बी कतार को फिर से यातायात सुचारू किया गया