रामगढ, रजरप्पा।
झारखण्ड राज्य के रामगढ जिला अंतर्गत शक्तिपीठ माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में पिछले दिनों मन्दिर प्रक्षेत्र में सीआरपीएफ जवान द्वारा किये गये आत्म हत्या की घटना के बाद से मन्दिर प्रक्षेत्र का वातावरण अशांत हो गया था। पर शुक्रवार से सब सामान्य हो चुका हैं। रजरप्पा मन्दिर फिर से अपने पुराने रूप में आ चूका हैं। मन्दिर में *60 हजार* से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ भगवती के समक्ष मत्था टेका। मन्दिर की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुका हैं। मन्दिर आयें और माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें। दुकानदारों व पुजारी के चेहरे पर फिर से रौनक आ गयी हैं। आप मित्रों से अनुरोध है अफवाहों में न आय। रजरप्पा मन्दिर आईये और माँ भगवती का दर्शन कीजिये।
Comments are closed.