रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 12 मई के अहले सुबह तीन दुर्घटनाएं घटी जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ बोकारो मार्ग पर छत्तर के निकट अहले सुबह 3 बजे के लगभग एक एलपी ट्रक के पेड़ में टकरा जाने से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसे तत्काल रांची रेफर किया गया। इससे पूर्व दो बजे रात को घाटी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कि ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार रामगढ़ में कराने के उपरांत उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रक के खलासी को भी चोट लगी है। इसके उपरांत रामगढ़ बरकाकाना मार्ग पर बंजारी मंदिर के निकट ओवरब्रिज पर एक खड़े ट्रक में एक 709 ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। यह 709 ट्रक बरकाकाना क्षेत्र से ईटा लेकर रांची जा रही थी। प्रातः 4 बजे के लगभग 709 ट्रक के ड्राइवर कंडेर निवासी बिपता करमाली की दुर्घटना में मौत हो गई। रामगढ़ थाना घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया।वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी कब्जे में लेकर रामगढ़ लाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
