रामगढ़ ।
जिला में मंगलवार का दिन हादसों का दिन रहा. सड़क हादसा की चार अलग अलग घटनाएं हुईं जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.
1 पहली घटना रामगढ़ के सिकिदरी-गोला घाटी में हुई. यहां एक बेलगाम ट्रक-बाराती बस से टकरा गई. इससे दो बाराती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह घायल हो गए. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
2 दूसरी घटना भी सिकिदरी गोला घाटी की है. यहां भी मंगलवार को पुल से टाटा मैजिक गाड़ी गिर गई. इससे टाटा मैजिक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.
3 रामगढ़ के ही गोला में तीसरा सड़क हादसा मंगलवार को हुआ. यहां कार और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें छह घायल हो गए. वहीं रामगढ़ के कुल्ही में एक ट्रक पलट गया. ट्रक साबुन-वॉशिंग पाउडर से लोडेड था. पलटते ही स्थानीय लोगों ने साबुन-वॉशिंग पाउडर की लूटपाट शुरू कर दी.।
Comments are closed.