संवाददाता.जमशेदपुर,24 अक्टुबर
जमशेदपुर के राजेश साव गोली कांड का वैश्व एकता युवा मंच एव अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा ने संयुक्त रुप से सुंदरनगर व्यवासाई राजेश साव गोली कांड के आरोपी और पुलिस के ढुलमुल रवैया को लेकर एस एस पी को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन मे कहा गया है कि जमशेदपुर के आए दिन व्यवासाय़ीयो पर किसा न किसी बहान हमला हो रहा है यहाँ के यह वर्ग अपने आप को सुरक्षित नही महसुस कर पा रहा है .
ज्ञापन मे कहा गया है कि पिछले दिनो जमशेदपुर के सुदंरनगर थाना क्षेत्र में राजेश साव नामक व्यावासाई से गोली मार कर अपराधियो ने सात लाख साठ हजार रुपया को लुट लिया था ,पुलिस को इस मामले मे अभी तक कोई सफलता नही मिली है बल्कि राकेश साव के परिजन के पास जाती है और उनके परिवार को किसी प्रकार के परेशान करती हैं.
अगर जिला पुलिस इस मामले मे जल्द कोई कार्यवाई नही करती है तो वैश्व एकता युवा मंच इस मामले को लेकर जिला पुलिस के खिलाफ जोरदार अंदोलन करेगी.
Comments are closed.