राची। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक अप्रैल को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे। वे एक अप्रैल की शाम कोलकाता से रांची पहुंचेंगे। यहां वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे देवघर दौरे पर जाएंगे। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।


वे देवघर बासुकीनाथ सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे।